Matri Navami 2021: मातृ नवमी 2021 पूजा श्राद्ध घर में किसे और कैसे करना चाहिए | Boldsky

2021-09-29 151

According to Hinduism, Matri Navami has great significance. On this day the departed women of the family are worshipped. They are served a feast, and when they return satisfied, they bless the whole family.According to Sanatan Dharma, Matri Navami is celebrated on the ninth day of Krishna Paksha in the month of Ashwin. According to astrology, Matri Navami has special significance in this fortnight of Pitru Paksha. Every year on the Navami (Matri Navami) of Ashwin month Krishna Paksha, the names of the departed women of the family are worshipped, they are remembered and worshipped. On Navami Tithi, there is a law for Shradh and Tarpan for the departed mothers and married women.The women of the house prepare food of their choice and feed it to cows, crows, dogs and ants. It is believed that the dead women can come in their form. It is said that after receiving respect from her daughter-in-law and daughters, she returns satisfied, and blesses them as she goes, it is also mentioned in the scriptures that those who perform Shradh on Mother Navami get happiness, peace, wealth and good fortune. . This year Matrunavami is falling on 30 September 2021.

हिंदू धर्म के मुताबिक मातृ नवमी का बड़ा महत्व है. इस दिन परिवार की दिवंगत महिलाओं की पूजा की जाती है. उन्हें भोज कराया जाता है, और जब वे तृप्त होकर वापस लौटती हैं तो पूरे परिवार को आशीर्वाद देती हैं.सनातन धर्म के अनुसार आश्विन मास में कृष्णपक्ष की नवमी के दिन मातृ नवमी मनायी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष के इस पखवारे में मातृ नवमी का विशेष महत्व होता है. प्रत्येक वर्ष आश्विन मास कृष्णपक्ष की नवमी (मातृ नवमी) के दिन परिवार की दिवंगत महिलाओं के नाम की पूजा-अर्चना की जाती है, उन्हें स्मरण कर पूजा की जाती है. नवमी तिथि पर दिवंगत माताओं और सुहागिन स्त्रियों के श्राद्ध एवं तर्पण का विधान है. घर की महिलाएं उनके लिए उनकी पसंद के भोजन बनाकर गाय, कौवे, कुत्ते एवं चीटियों को खिलाती हैं. मान्यता है कि दिवंगत महिलाएं उन्हीं के रूप में आ सकती हैं. कहा जाता है कि अपनी बहु एवं बेटियों से सम्मान पाकर वे तृप्त होकर लौटती हैं, और जाते-जाते उन्हें आशीर्वाद देती हैं, शास्त्रों में भी वर्णित है कि मातृ नवमी का श्राद्ध करने वालों को सुख, शांति, संपत्ति एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस वर्ष 30 सितंबर 2021 को मातृनवमी पड़ रही है.

#MatriNavami2021

Videos similaires